कानपुर। जिले में स्थित इस्कॉन (राधा-कृष्ण) मंदिर में भीड़ के बीच दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटना में तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने शातिर दिमाग चोरी करने वाली महिलाओं के कब्जे से चोरी के सोने-हीरे के जेवरात के साथ नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में इस्कॉन मंदिर में एक जनवरी को श्रद्धालु महिला का बैग पार कर दिया था। पीड़ित ने बिठूर थाना में बैग में हीरे-सोने के जेवरात के साथ ही लाखों का माल चोरी जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के मुताबिक बैग चोरी में महिलाओं का हाथ होने की शक जताया गया था। एसपी पश्चिम ने बताया कि घटना का खुलासा करने में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगाई गई थी। जांच में सामने आया कि इलाके में शातिर महिला चोर गैंग सक्रिय है जो मंदिर में आने-जाने वालों को शिकार बनाता है।
थानाध्यक्ष ने महिला चोर गिरोह की धरपकड़ के लिए मुखबिर तंत्र लगाया। गुरुवार को महिला चोर गिरोह की जानकारी पर मंधना स्टेशन के पास के तीन महिलाओं को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके कब्जे से इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु के बैग चोरी मामले में गहनें बरामद कर लिए गए। एसपी पश्चिम ने बताया कि गिरफ्तार महिला चोरों में कानपुर देहात के रसूलाबाद शकुंतला देवी, बिठूर के प्रतापपुर गांव निवासी सुधा पांडेय व औरैया जिले के दिबियापुर निवासी रुबी पांडेय है। तीनों काफी शातिर है और पूछताछ में बताया कि रेलवे स्टेशन, मंदिरों आदि जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों में बैग, पर्स चोरी करती हैं। मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।