शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखना सबका दायित्व : जिलाधिकारी

समाधान दिवस पर डीएम ने चकेरी थाने पहुंचकर फरियादियों की सुनी समस्याएं




कानपुर। नवांगतुक जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी कानपुर का चार्ज संभालते ही शनिवार को फुल एक्शन में दिखाई दिए। डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों से साफ कहा कि स्वच्छता में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही कहा कि शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखना सबका दायित्व है।

शनिवार को डीएम समाधान दिवस के अवसर पर चकेरी थाने पहुंचकर पहले फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए उचित निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रामादेवी चौराहे पर यातायात व्यवस्था का जायजा भी लिया। डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने नगर निगम के अधिकारियों को खास निर्देश देते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखना सबका दायित्व है। जब भी शहर में प्रवेश करें तो ऐसा लगे कि आप कानपुर नगर में आ गए है। शहर के इंट्री प्वाइंट में विशेष साफ सफाई रहे इसके लिए नगर  निगम प्रभावी कार्यवाही करें। रामादेवी चौराहे की यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए चौराहे पर अतिक्रमण करें दुकानदारो को चेतावनी दी और कहा कि यहां से दुकान हटा लें साथ ही नगर निगम इस मामले में विशेष ध्यान दें कि अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था में लोगों को समस्या उतपन्न न हो। चौराहों के आस-पास दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने पर उनका चालान किया जाए उन्हें चेतावनी दी जाए कि भविष्य में यदि अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि चौराहों पर नो वेंडिंग जोन के बोर्ड लगाये जाएं। समस्त दुकानदारों की बैठकें कराकर उनके नामो से ही डस्ट बिन लगवाई जाए। चौराहों की साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाकर नगर निगम चौराहों का सौंदर्यीकरण करें। थाने के चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चौराहों पर अतिक्रमण न हो और चौराहों पर शौचालय व जल की व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम हो। समस्त विभागों से कोआर्डिनेशन कर चौराहों की साज-सज्जा की व्यवस्था करते हुए चौराहों को सुव्यवस्थित किया जाए।